ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
थानागाजी, अलवर
अजीत शर्मा ने डॉक्टर बनकर किया नाम रोशन
ये समाज और देश हित में अपना योगदान देना चाहते हैं
अजीत शर्मा ( बलेसरा ) पुत्र श्री भौंरे लाल शर्मा ( ASI, ACB JAIPUR) ग्राम निवासी ढिगारिया, थानागाजी ( अलवर ) ने 6 जुलाई को आयोजित FMGE (foreign medical graduate examination) /MCI जैसी कठिन परीक्षा को अपने पहले ही प्रयास में अच्छे नम्बर से पास कर लिया हैं। और अब इन्होंने अजीत शर्मा से डॉ अजीत शर्मा होने का गौरव हासिल कर गए है। डॉक्टर अजीत शर्मा की मां का नाम मीरा शर्मा है । वे एक गृहणी है, अपने परिवार, गांव और समाज का नाम रोशन किया है । इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर की कृपा और अपने माता पिता व परिवारजनों को दिया है जिनकी कृपा विश्वास और उत्सास जोश से और कठिन मेहनत से ये परीक्षा पास कर पाए है। दरसल ये परीक्षा साल में 2 बार आयोजित की जाती है जिसमे हर साल बहुत कम स्टूडेंट ही ये परीक्षा पास कर पाते है । इस परीक्षा का औसतन परिणाम 10-15% ही रहता है, ऐसी कठिन परीक्षा में सफलता हासिल करना अपने आप में एक उपलब्धि है । आगे चलकर ये समाज और देशहित में अपना योगदान देना चाहते है ।