ग्राम सांडिला में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियो को बांटे पोधे दिलवाया सुरक्षा का संकल्प
संवादाता रामकिशोर बटेसर नागौर
सांडिला में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांडिला में विद्यालय के सभी स्टाप ने विद्यार्थियों को पौधे वितरण कर उसकी सुरक्षा का संकल्प दिलवाया प्रधानाचार्य सूरजकरण चोपड़ा ने बताया की पौधे लगाने से पर्यावरण स्वच्छ रहे और बीमारियों से बचाव हो सके पर्यावरण को प्रदूषण से रोकना है तो पेड़ पौधे लगाना अति आवश्यक है शारीरिक शिक्षक बस्तिराम रोज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया की पेड़ पौधे हमारे जीवन का आधार है इन्ही से हमे प्राण वायु रुपी हवा जिसको हम ऑक्सीजन के रूप में ग्रहण करते है बढ़ते हुवे पर्थ्वी के तापमान को पौधे लगाकर ही कम किया जा सकता है इसलिए पौधे लगाना अति आवश्यक है हर बच्चे के हाथ में पौधा देकर उसकी सुरक्षा करने की जिम्मेदारी सौंपी ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके इस दौरान व्यख्याता रिछपाल बटेसर, रामनिवास जांगिड़, मुकेश बागड़ा, वरिष्ट अध्यापक दुर्गाराम गोदारा, कैलाश जाखड़, श्रवण मखवाना, चांदमल सांखला, जितेंद्र सिंह व सभी छात्र छात्रा मौजूद रहे