सज्जनगढ़ ब्लॉक के भिलकुआ एवं CHC कसारवाडी पर “नुक्कड़ नाटक” का आयोजन किया गया
19जुलाई बांसवाड़ा
पूर्णानंद पांडेय
9414267596
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से की परिवार नियोजन पर सार्थक चर्चा
बांसवाडा। 19 जुलाई 24। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के तहत जिले में नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जा रहे है। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उन्हें विभाग की ओर से उपलब्ध करवाए जा रहे परिवार नियोजन के साधनों और योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
अति मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,(प.क.) बांसवाडा डॉ. भरत राम मीणा ने बताया कि सज्जनगढ़ ब्लॉक, भील कुआ एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसारवाडी में संपूर्णता अभियान के तहत आयोजित स्वास्थ्य मेले में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन व परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी विकसित करना था।
कार्यक्रम के दौरान नाटक के माध्यम से परिवार नियोजन की जानकारी साझा की गई। शादी के बाद पहले बच्चे में 2 साल की देरी और दूसरे बच्चे में 3 साल का अंतराल के बारे में चर्चा हुई। इसके अलावा उन्हें परिवार कल्याण के स्थाई-अस्थाई साधन अपनाने के लिए नजदीकी चिकित्सा संस्थानों पर उपलब्ध सेवाओं की जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम में डॉ B L मीणा सर , BPM पुष्पेंद्र जी , संस्थान के समस्त ANM आशा एवं अन्य विभागों से कर्मचारियऔर आईडीएफ डेवलपमेंट फाउंडेशन की प्रतिनिधि विरल ने सहयोग किया।