चित्रकूट : अघोषित विद्युत कटौती ,अधिकारियों द्वारा जनता जनार्दन एवं जनप्रतिनिधियों का फ़ोन न उठाने आदि कई जनसमस्याओं को लेकर धनुष चौराहा से अधिशाषी अभियंता कार्यालय का किया घेराव।
चित्रकूट : अघोषित विद्युत कटौती ,अधिकारियों द्वारा जनता जनार्दन एवं जनप्रतिनिधियों का फ़ोन न उठाने आदि कई जनसमस्याओं को लेकर धनुष चौराहा से अधिशाषी अभियंता कार्यालय का किया घेराव।
• अघोषित विद्युत कटौती ,अधिकारियों द्वारा जनता जनार्दन एवं जनप्रतिनिधियों का फ़ोन न उठाने आदि कई जनसमस्याओं को लेकर धनुष चौराहा से अधिशाषी अभियंता कार्यालय का किया घेराव।
जनपद चित्रकूट में अघोषित विद्युत कटौती ,अधिकारियों द्वारा जनता जनार्दन एवं जनप्रतिनिधियों का फ़ोन न उठाने आदि कई जनसमस्याओं को लेकर लगभग 2 सैकड़ा जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पैदल पासी तिराहा से धनुष चौराहा से अधिशाषी अभियंता कार्यालय का किया घेराव,एक घण्टे से अधिक समय तक दिया धरना, अधीक्षण अभियंता जो दिन पूर्व ही चित्रकूट ज्वाइन किये है 15 दिन का समय मांग जिसपर एक सप्ताह में सारी विद्युत व्यवस्था दुरस्त करके सुचारू रूप से विजली आपूर्ति बहाल करने का निर्देश देते हुए दिया ज्ञापन,एक सप्ताह में विद्युत आपूर्ति न ठीक होने पर होगा बड़ा जनांदोलन अनिल प्रधान सादर विधायक कर्वी विधायक अनिल प्रधान का कहना है कि अगर बिजली 7 दिन में सही नहीं होती है तो हम जन आंदोलन करेंगे।