‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम में ‘‘अंकितग्राम राष्ट्रोत्सव’’ अंतर्गत 41 दिवसीय 33वें वर्षा मंगल महोत्सव का शुभारंभ गुरू पूर्णिमा महोत्सव के साथ 22 जुलाई से होगा
रितिक सोनगरा कि खबर
सेवाधाम आश्रम के परोक्ष समाजसेवी मास्टर अंकित गोयल के 40वें जयंती पर्व एवम् ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत 10 हजार औषधीय पौधों का संकल्प
21 जुलाई गुरू पूर्णिमा पर सद्गुरू स्वाध्याय मंदिर में होंगे विविध धार्मिक कार्यक्रम
‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के आव्हान एवम् प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादवजी के सक्रिय प्रयासों से मध्यप्रदेश में व्यापक स्तर पर किए जा रहे ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत ‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम के परोक्ष समाजसेवी मास्टर अंकित गोयल के 40वें जयन्ती पर्व पर ‘‘अंकितग्राम राष्ट्रोत्सव’’ अंतर्गत 41 दिवसीय राष्ट्रीय वर्षा मंगल पर्यावरण-सेवा-संस्कार एवम् स्नेह मिलन महोत्सव का शुभांरभ गुरू पूर्णिमा महोत्सव के साथ दिनांक 22 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जा रहा है।
सुधीर भाई ने बताया कि मास्टर अंकित की स्मृतियों को जीवन्त रखने एवं जनमानस में पर्यावरण जागरूकता संदेश देने हेतु 41 दिवसीय महोत्सव विगत 33 वर्षों से अनवरत जारी है, यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर संचालित किया जा रहा है। उक्त आयोजन में देश-विदेश से आने वाले आंगतुकों को सम्मिलित किया जाता है।
अंकितग्राम सेवाधाम में 41 दिवसीय होंगे विविध आयोजन
अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम की समन्वयक मोनिका-गोरी गोयल ने बताया कि 33वां ‘‘अंकितग्राम राष्ट्रोत्सव’’ दिनांक 22 जुलाई 2024 से 31 अगस्त 2024 तक अनवरत जारी रहेगा। 41 दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत बिल्वपत्र, फल, नीम, बड़, पीपल एवं औषधीय गुणों से परिपूर्ण पौधों का रोपण वनवासी एवम् ग्रामीण क्षैत्रों के साथ सेवाधाम आश्रम, गंभीर बांध क्षैत्र एवं अनेक राज्यों में होगा। पौधारोपण के साथ राष्ट्रीय ध्वज जन्मदिवस व विविध जयंती पर्व मनाए जावेंगे। आदिवासी अंचलों में महिलाओं एवं बालिकाओं के स्वस्थ जीवन हेतु निःशुल्क केरियर गाईडेंस, प्रशिक्षण में कम्प्यूटर, हस्तशिल्प, मूर्तिकला, राखी, मलखम्ब, दीपक-बाती, विविध भाषा ज्ञान, सांस्कृतिक, चित्रकला, प्राथमिक स्वास्थ्य संरक्षण एवं विविध शिविर जिनमें योग, प्राकृतिक चिकित्सा, दन्त चिकित्सा, फिजियोथैरेपी, नेत्र चिकित्सा, सामान्य स्वास्थ परीक्षण सहित दिव्यांगों के परीक्षण हेतु विशेष शिविरों का आयोजनों के साथ जीवदया, नेकी की दिवार एवं नारायण सेवा के विविध आयोजन किए जावेंगे।