न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ क्षेत्र गांव धीरदेसर पुरोहितान में स्व. विमला देवी मेघवाल की चतुर्थ पुण्यतीथी पर उनके सुपुत्र नीतीश मेहरा द्वारा रक्त दान शीविर का आयोजन किया गया, राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय में आयोजित हुआ। रक्त दान शिवर आज सुबह 9 बजे से 2 बजे तक रखा गया था जिसमे सभी लोगो ने स्वैच्छिक रूप से रक्त दान दिया। जिसमे 42 युनिट रक्त संग्रहण हुआ PBM होस्पिटल टीम ने रक्त संग्रहण किया कार्यक्रम में ओमप्रकाश मेहरा,रामलाल मेहरा प्राधानाचार्य, राकेश अशोक, रेखा, सुमन, अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-आयोजकों की ओर से रक्तसंग्रहण टीम का सम्मान किया गया।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-42 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान।