मधुसूदनगढ,,जंन समस्या निवारण शिविर,
गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी
,दिनांक 20 जुलाई शनिवार को दुपहर 1 बजे से 4 बजे तक क्षेत्रीय विधायक हम सबकी कि लाडली नेता बहन प्रियंका पेंची पधार रही हैं सभी क्षेत्रीय जनता जनार्दन से विनम्र अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपनी समस्याओं से विधायक महोदया को अवगत कराएं माननीय विधायक महोदया द्वारा सम्बंधित अधिकारियों से तुरंत निराकरण कराने का प्रयास किया जाएगा,, निवेदक खुमान सिंह कराड़ा विधायक प्रतिनिधि मधुसूदनगढ विधानसभा चाचौड़ा जिला गुना