नपाध्यक्ष पति अरविंद गुप्ता की तानाशाही, अहंकार के आगे मर गई इंसानियत।
गुना जिले से संवाददाता बलवीर योगी
बीच सड़क पर खड़ी कार में भिड़ने से बाइक सवार नाबालिक हुआ घायल।
इलाज कराने की बजाए घर पर ले गए तड़पता हुआ घायल और उसकी टूटी फूटी बाइक।
गलती छिपाने की वजह से नही की पुलिस कम्प्लेंड।
दर्द से कराहता रहा नाबालिक बच्चा, नही पिघली अध्यक्ष पति की मानवता।
आज गुरुवार दोपहर की है घटना, परिजनों के आने पर घंटों बाद छोड़ा बच्चा।
सूत्र बताते हैं कि नपाध्यक्ष पति अरविंद गुप्ता ने बच्चे से बुरा भला बोला और अध्यक्ष गिरी भी बताई।
बालक को घुटने और अंगूठों सहित शरीर के विभिन्न अंगों में आई चोटें।
सच में भ्रष्ट्राचारियों को बस सिर्फ और सिर्फ पैसा पैसा पैसा…?
उन करोड़पतियों के दिल में नही किसी लाचार और विवश के लिए जगह, जो खाली हाथ आए हैं और खाली हाथ जायेंगे।
ऐसे नेता जो बड़े नेताओं के आगे दूध का धुला बताने के चक्कर में फूल माला लेकर खड़े रहते हैं, लेकिन आज वही लोग अपना जनप्रतिनिधि होने का फर्ज अदा नही कर पाए।