यातायात पुलिस ने गौवंश को पहनाएं रिफ्लेक्टर रेडियम वाले पट्टे
गुना। रात्रि में सडक़ पर गौवंश के विचरण से होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रख यातायात पुलिस द्वारा शहर के व्यस्तम स्थानों पर मौजूद गौवंश के गले में रिफ्लेक्टर रेडियम वाले पट्टे पहनाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन एवं एएसपी मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी निरीक्षक अजयप्रताप सिंह कुशवाह द्वारा अपनी यातायात टीम के साथ शहर में सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम व आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु एक अभियान के रूप में कार्यवाहियां की जा रहीं हैं। वर्तमान में बरसात का मौसम चल रहा है एवं इस मौसम में अधिकांशत: गौवंश सडक़ पर बैठे होते हैं अथवा सडक़ों पर विचरण करते हैं, जो कि रात्रि के अंधेरे में अक्सर सडक़ दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं ।
रात्रि के समय गौवंश के सडक़ पर विचरण करने से होने वाली दुर्घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए यातायात प्रभारी निरीक्षक अजयप्रताप सिंह कुशवाह द्वारा अपने स्टाफ के साथ बीती रात शहर के व्यस्तम स्थान जयस्तंभ चौराहा, रेलवे स्टेशन तिराहा, तेलघानी चौराहा, हनुमान चौराहा, अंबेडकर चौराहा आदि पर मौजूद लगभग 50 से भी अधिक गायों के गले में रिफ्लेक्टर रेडियम वाले पट्टे पहनाये गये । जिससे कि रात के समय वाहन चालकों को दूर से ही सडक़ों पर गौवंश दिखाई दे जाए और दुर्घटनाओं से बचा जा सके ।