किसानों को यूरिया खाद लेने के लिए करनी पड़ रही है मशक्कत लाईन मे लगने पर दो दिन मे आ रहा नम्बर
गुना जिला कृषि अधिकारी एवं DMO साहब वादों की खुलती पोल
जिला प्रशासन और कृषि अधिकारी और dmo साहब के द्वारा बताया जा रहा है की जिले मे यूरिया खाद की कोई कमी नही है मगर स्तिथि कुछ और ही बता रही है नाना खेड़ी खाद बितरण केंद्र पर किसानों का दो दिन मे आप रहा है कल एक वीडियो सोशल मिडिया पर वाइरल हुआ है नानाखेड़ी मंडी खाद बितरण केंद्र का उसमे देख सकते हैं किसान कैसे खाद के लिए मारा मारी कर रहे हैं केंद्र पर कोई व्यवस्था नहीं है किसानों ने बताया है की मार्किट मे खाद उपलब्ध नही है गुना बमौरी के किसानों को बगेरी और गुना से ही खाद मिल रहा कई किलोमीटर दूर से काम छोड़कर दो दो दिन लाइन मे लगना पड़ रहा है, कुछ समय पूर्व खाद को लेकर किसानों ने मुद्दा उठाया था सिंधिया जी के सामने और जिला कृषि अधिकारी के साथ विधायक प्रतिनिधि का विवाद भी चर्चाओं मे रहा था मगर खाद्य वितरण की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है किसानों को, किसान आज भी खाद के लिए मारा मारा फिर रहा है