वन विभाग ने ग्राम मलमाधर से पकड़ा रेत से भरे एक ट्रैक्टर ट्राली
शहडोल से राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट
अवैध रूप से रेत का अवैध परिवहन व उत्खनन करने वाले माफियओ पर वन परिक्षेत्र खनौधी दक्षिण वन विभाग ने श्री मान डीएफओ साहब शहडोल के निर्देश मे वन परिक्षेत्र अधिकारी खनौधी ने शिकंजा कस दिया है अवैध रेत का परिवहन व उत्खनन करने वाले वह भी बिना नम्बर के ट्रैक्टर ट्राली ट्रैक्टर का नाम लाल कलर का महिंद्रा युवो 275 di से रेत का अवैध उत्खनन परिवहन किया जा था इसी दौरान खनौधी वन विभाग की टीम ने अवैध रेत से एक ट्रैक्टर को पकड़ने मे सफलता हासिल किया है वन विभाग खनौधी की टीम ने रेत का अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की है यह कार्रवाई श्री मान डीएफओ साहब श्रद्धा जी दक्षिण शहडोल के निर्देशन मे किया गया है वन परिक्षेत्र दक्षिण खनौधी भाग्यशाली सिंह के टीम के द्वारा कार्यवाही की गई है बताया है की वन परिक्षेत्र खनौधी के बीट खोहरी के कक्ष क्रमांक R 556 से दिनांक 17,7 2024 की रात्रि में ग्राम मलमाथर के अकनारा टोला के नाला से अवैध रेत उत्खनन करते हुए एक लाल रंग की महिंद्रा ट्रैक्टर ट्राली भघवेंद्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह गोड़ पिता दौली सिह गोड से जप्त की गई है उक्त कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी खनौधी परिक्षेत्र सहायक अकुरी परिक्षेत्र सहायक खनौधी बीड गार्ड खोहरी बीड गार्ड अकुरी बीड गार्ड नवागांव एव अन्य परिक्षेत्र के अन्य स्टाफ शामिल रहे