रिपोर्टर – सुशील कुमार यादव
स्थान – खण्डपारी (बण्डा)
तहसील – पुवायां
जिला – शाहजहांपुर
Online गेम खेलने के माध्यम से मध्यप्रदेश के लड़के से हुई मित्रता, वीडियो बनाने के बाद ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म
खुटार ( शाहजहांपुर)÷ खुटार थाना क्षेत्र अंतर्गत के अंतर्गत आने वाले एक गांव की 24 वर्षीय एक लड़की लगभग 10 महीने पहले online गेम खेलने के दौरान उस लड़की की मित्रता मध्यप्रदेश के मुरेना के सुनहरी मोहल्ला का रहने वाला योगेश श्रीवास्तव से हो गई थी, फरवरी माह में योगेश श्रीवास्तव उस लड़की के घर आया, नाश्ता कराने के बाद वह लड़की नहाने चली गई तो योगेश श्रीवास्तव ने अपने मोबाइल फोन से उस लड़की का नहाते हुए का वीडियो बना लिया,29 अप्रैल 2024 को योगेश श्रीवास्तव ने उस लड़की को फोन पर ब्लैकमेल कर 20 हजार रुपए की मांग की, लड़की ने कुछ रुपए योगेश श्रीवास्तव के बैंक एकाउंट में ट्रांसफर भी कर दिये, इसके बाद योगेश श्रीवास्तव ने 30 अप्रैल 2024 को उसे पूरनपुर के एक होटल में आने को कहा लड़की के मना करने पर योगेश श्रीवास्तव ने फिर से वीडियो वायरल करने की धमकी दी वह लड़की पूरनपुर होटल में पहूंची तो योगेश श्रीवास्तव ने उसे धमकी देते हुए उसके साथ में दुष्कर्म किया, लड़की योगेश श्रीवास्तव से अत्यधिक परेशान होकर के उसने योगेश श्रीवास्तव के के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि लड़की की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है जांच कर के कार्यवाही की जाएगी