न्यूज़ रिपोर्टर का नाम-आशीष सिंह
लहार -कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह के लहार स्थित निवास की नपती करने पहुंचा नगर पालिका अमला,
भारी संख्या में राजस्व और पुलिस बल भी है मौजूद,
डॉक्टर गोविंद सिंह के निवास भवन के अतिक्रमण के संबंध हुई थी शिकायत
नगर पालिका का अमला पहुंचा नपती करने के लिए, बड़ी संख्या डॉ गोविंद सिंह के समर्थक और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद