रायबरेली – बिजली विभाग की लापरवाही से करंट की चपेट आया संविदा लाइनमैन , करंट लगते ही बुरी तरह झुलसकर नीचे गिरा लाइनमैन, मौके पे नही पहुंचा कोई जिम्मेदार कर्मचारी , ट्रांसफार्मर में काम करते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा, साथी कर्मचारी घायल लाइनमैन को ले गए अस्पताल, ट्रांसफॉर्मर में काम करते वक्त लाइन शुरू करने से हुआ हादसा, महराजगंज तहसील छेत्र के ओई मजरे कंसमीरा गांव का है घायल कर्मचारी सर्वेश मौर्या , महराजगंज टाउन एरिया के घेरा कस्बा की है पूरी घटना।
विपिन कुमार पत्रकार
सत्यार्थ न्यूज़ रायबरेली