जितेन्द्र गौड़
विद्युत समस्या को लेकर ग्रामीणों का रात में ही फूटा गुस्सा, रात में ही पहुँच गए उपखंड कार्यालय
बून्दी – जिले के लाखेरी उपखंड के उतराना पंचायत में रोज रात को बिजली कटौती होने पर मंगलवार रात्रि को ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय के सामने आकर किया प्रदर्शन ग्रामीण लंबे समय से बिजली कटौती की समस्या से परेशान है, बिजली के अनियमित सप्लाई से परेशान होकर ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली में भरकर उपखंड कार्यालय पहुंचे, काफी संख्या में महिलाएं पुरुष शामिल थे ग्रामीणों ने नारेबाजी कर अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई। लाखेरी पुलिस एएसआई बाबूलाल मीणा मौके पर पहुंचे और समझाइश करने लगे किंतु ग्रामीण मौके पर अधिकारियों से वार्ता करने पर अड़े रहे इसी बीच ग्रामीण डिस्कॉम कार्यालय लाखेरी पर भी गए किंतु वहां भी सक्षम अधिकारी नहीं मिला सक्षम अधिकारी कहीं भी नहीं मिलने पर ग्रामीण इधर-उधर भटकते रहे सुनने वाला कोई नहीं था।
आपको बता दे कि ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या पिछले 3 – 4 महीने से लगातार चल रही है ग्रामीणों का कहना है कि कई मर्तबा शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ इसी समस्या को लेकर 8 – 10 दिन पूर्व बूंदी रोड पर ग्रामीणों ने जाम लगाया था किंतु फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ गांव में लोड सेटिंग के के अलावा दिन और रात में कभी भी लाइट काट ली जाती है जिससे छात्रों को पढ़ाई एवं दिनचर्या के कामों में परेशानी उठानी पड़ती है
रात में सक्षम अधिकारी नहीं मिलने पर बुधवार सवेरे लाखेरी बूंदी रोड पर लगाया जाम
बिजली की बार-बार कटौती से परेशान उतना पंचायत के ग्रामीणों ने कई मर्तबा प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं होने को लेकर मंगलवार रात्रि लाखेरी में कार्यालय के चक्कर लगाते रहे किंतु उनकी सुनने वाला सक्षम अधिकारी नहीं होने से नाराज होकर ग्रामीणों ने बुधवार सवेरे लाखेरी बून्दी मार्ग को जाम कर दिया, जिससे वाहनों की कतारें लग गई।इस पर तहसीलदार महोदय द्वारा मौके पर पहुंचकर समझाइश की गई मौके पर बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा कहा गया कि 10 दिन के अंदर बिजली व्यवस्थाओं में सुधार कर दिया जाएगा एवं नया लाइनमैन नियुक्त कर दिया जाएगा साथ में नई डीपी भी लगाई जाएगी