• वृंदावन गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गोधूलीपुरम आश्रम में स्वामी अमृतानंद जी महाराज द्वारा कराया जा रहा शिव पुराण का यज्ञ।
वृंदावन गोधूलीपुरम आश्रम में महाराज स्वामी अमृतानंद द्वारा शिव पुराण का महायज्ञ किया जा रहा है जो दिनांक 11 जुलाई 2024 से 21 जुलाई 2024 तक चलेगा जिसमें व्यास पीठ पर मुकेश पचोरी जी विराजमान है।
उनके द्वारा शिव पुराण का श्रवण कराया जा रहा है सभी भक्त लोग आकर शिव पुराण का रसपान कर रहे हैं तथा सभी लोग अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं इस भव्य शिव महापुराण का भंडारा 21 जुलाई सन 2024 को होगा सभी भक्तजनों से निवेदन है गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर आकर इस शिव महापुराण रूपी गंगा में डुबकी लगाई तथा अपने जीवन को धन्य बनाएं।