दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की खबर
दौसा के विधानसभा क्षेत्र के बांदीकुई, सिकराय के बहरावंडा सहित दर्जनों गांवों में भागीरथ फूले सेवा सेना समिति के तत्वावधान में किया पौधारोपण,
बहरावंडा सहित आसपास के गांवों में सार्जनिक स्थानों पर भागीरथ फूले सेवा सेना समिति के तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में समिति की जिलाध्यक्ष अंजू सैनी ने कहा पौधारोपण करना ही नही बल्कि उसके बड़े होने तक उसकी सुरक्षा करना प्रत्येक व्यक्ति की ज़िम्मेदारी बनती है। सचिव बबलू सैंनी ने कहा कि पौधारोपण पुण्य कार्य हैं। कार्यक्रम में समिति द्वारा छायादार, फलदार सहित अन्य सैकड़ो पौधारोपण किया गया।इस कोषाध्यक्ष महेश भंडारी, क्रांतिकारी चट्टान,गोपाल सैनी सहितअन्य समिति के सदस्यों के द्वारा सार्वजनिक स्थलों व सरकारी कार्यालयों में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।