दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की खबर
जिले में मुस्लिम समाज द्वारा मनाया मोहर्रम का त्यौहार
मुस्लिम समाज द्वारा मोहर्रम का त्यौहार मनाया गया।
बुधवार को हजरत इमाम हुसैन और उसके 72 साथियों की शहादत की याद में मोहर्रम त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पर मुख्य बाजार,गणेश चौक, सैकड़ा , फ़कीर मोहल्ला से होकर ताजिया जुलूस निकाला।मोहर्रम के त्यौहार पारंपरिक तरीके से शान्ति पूर्ण के साथ मनाया गया।आकर्षक रूप से तैयार किये ताजिया के साथ कचहरी के समीप जगह जगह अस्त्र शस्त्र,लाठी,डंडा, सहित अनेक एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कलाबाजी व करतबो का प्रदर्शन किया ।जुलूस में हर उम्र व सभी समाज के लोगों ने जगह जगह जलपान द्वारा स्वागत किया ।कार्यक्रम में पुलिस जाब्ता तैनात रहा ।इस दौरान अशगर खान,रफीक खान, युनुस खान, रैयाज खा , मुराद खा सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।