न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
ग्राम मिंगसरिया में करणी माता मन्दिर के पास पीएचडी के ट्यूबेल का ट्रांसफार्मर खराब होते ही ग्रामीणों ने विधायक ताराचंद सारस्वत को बताया सूचना मिलते ही सारस्वत ने तुरन्त बाद ट्रांसफॉर्मर भिजवाया और गांव में पानी की सप्लाई चालू करवाई जेईएन दिनेश शर्मा को भेजकर नोसरिया जीएसएस में कर्मचारी हरजीत सिंह व तोलाराम की उपस्थिति में ट्रांसफार्मर लगाया गया । ग्रामवासिनी विधायक व जेईएन का आभार जताया । मौके पर मौजूद ग्रामीण संदीप सिंह मिंगसरिया, विजय सिंह, राधेश्याम गोदारा, रामनिवास प्रजापत, शोपाल सिंह, प्रेम सिंह, बालाराम आदि मौजूद रहे।