जिला जेल गुना में मानसिक स्वास्थ्य सेमिनार का आयोजन किया गया
गुना जिले सेसंवाददाता बलबीर योगी
जिसमें जिला चिकित्सालय गुना के डॉक्टर अंकिता रघुवंशी द्वारा जेल में बंद कैदियों का उन्मुखीकरण किया गया एवं कैदियों को समझाइस दी गई की जेल में आने पर उनके मानसिक स्वास्थ्य पर किस तरह प्रभाव पड़ता है नींद ना आना घबराहट होना गुस्सा ज़्यदा सोच विचार करना चिडचिडापन और जो नशे के आदि हो चुके हैं
डॉ अंकिता द्वारा बताया गया कि जेल में रहने पर क्या करें और क्या ना करें
हमेशा अपने आप को काम में व्यस्त रखें , एक दूसरे की मदद करें सुबह जल्दी उठना के बाद योग करें व्यायाम करें, आपके द्वारा किए गए अपराधों को फिर से दोहराने की सोच ना रखें जेल से मुक्त होने के बाद बदले की भावना ना रखें, डॉ अंकिता रघुवंशी ने बताया की किसी भी बंदी को जैसे नींद ना आना घवहराहट गुस्सा चिड़चिड़ापन आदि होने पर वह जेल में पदस्थ डॉक्टर मेडिकल स्टॉफ को जरूर बताये और हर माह जेल में मानसिक स्वास्थ शिविर लगने पर हमसे अपनी जांच कराये और जेल से मुक्त होने पर जिला चिकित्सालय के 22 न. में आकर इलाज करा सकते है
मनोरोग नर्सिंग ऑफिसर रवि सिंह यादव द्वारा टेली मानस न. 14416 और मनहित ऐप की जानकारी दी और IEC सामग्री दी गयी !