Advertisement

कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में हंगामा महिलाओं ने अर्धनंग होकर और चूड़ियां फोड़ कर किया प्रदर्शन

https://satyarath.com/

न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना

कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में हंगामा महिलाओं ने अर्धनंग होकर और चूड़ियां फोड़ कर किया प्रदर्शन

खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
पुलिस कस्टडी में देवा की प्रताड़ना के चलते हुई और दोषी पुलिस वालों को बचाया जा रहा है आरोप लगाते हुए लगभग 50 से ऊपर पारदी महिलाओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में चल रही सुनवाई मैं शिकायत लेकर पहुंची और हंगामा कर दिया इस दौरान महिलाओं ने अपने वस्त्र उतार कर चूड़ियां भी फोड़ी हालांकि जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में ऐसी घटना होने की आशंका को लेकर पूर्व से तैयारी थी और मौका स्थल पर महिला पुलिस बल भी मौजूद था
जब महिलाओं द्वारा अपने वस्त्र निकल गए उसे दौरान मौजूद जनसुनवाई में मौजूद लोग यह देखकर हक्के बक्के रह गए मौजूद महिला पुलिस कर्मियों ने तत्काल निर्वस्त्र हो रही अर्थ नंद महिलाओं को तत्काल ही चुन्नीयो से ढका गया महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर उनके बच्चों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया और हंगामे को करते रही हंगामा के दौरान पुलिस ने धक्का मुक्की होती रही इस दौरान महिलाएं गिरती पड़ती रही कलेक्ट्रेट में मौजूद पुलिस बल द्वारा उन्होंने कलेक्ट्रेट से बाहर निकाला और कलेक्ट्रेट का चैनल गेट बंद कर दिया न्यूज़ एवं विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!