सत्यार्थ न्यूज़ से पुनीत मरकाम कांकेर (छत्तीसगढ़ ) भानुप्रतापपुर ✍️ ✍️ शा.उ.मा.वि. तुमसानार में ‘सरस्वती सायकल योजना’ से चमका विद्यालय : कक्षा 9वीं के छात्रों को वितरित सायकल”
कांकेर जिले के अन्तागढ़ विकासखंड में विकास और शिक्षा में नई प्रेरणा प्रदान करते हुए, शा.उ.मा.वि. तुमसनार विकासखंड ने उच्चतम स्तरीय ‘सरस्वती सायकल योजना’ के अंतर्गत अपने कक्षा 9वीं के छात्राओं को सायकल वितरित की। इस समारोह में बच्चों के पालक और समस्त शालेय कर्मचारी उपस्तिथ थे, जिसने इस योजना को एक महत्वपूर्ण उपहार माना। यह उपक्रम शिक्षा के साथ-साथ जीवनशैली को बदलने में मदद करने का उद्देश्य रखता है और समाज में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देता है।