रिपोर्टर:-आलम खान
पंदह, बलिया। आनलाईन उपस्थिति के विरोध में शिक्षा क्षेत्र-पन्दह के सभी शिक्षक संकुलों ने मंगलवार को बीआरसी पन्दह (खेजुरी) पर उपस्थित होकर अपना सामूहिक त्याग पत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी- पन्दह के माध्यम से सौंपा। जैसा कि ज्ञात है कि शासन ने आठ जूलाई से परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की ऑनलाईन उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए थे। शिक्षक तभी से इसका विरोध कर रहे है। शिक्षकों का कहना है कि उन पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का दबाव बनाया जा रहा है बबलेकिन उनकी माँगे पूरी न होने तक विरोध जारी रहेगा।