कुंभराज मैं पहली बार एबीवीपी द्वारा हुआ छात्र सम्मान समारोह जिसमे मोनिका जटिया नगर अध्यक्ष और कुलदीप चंदेल नगर मंत्री नवनिर्वाचित हुए
रिपोर्टर इदरीस मंसूरी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई कुंभराज द्वारा 76वे राष्ट्रीय स्थापना दिवस के उपलक्ष में प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया जिसमें एबीवीपी द्वारा 150 से अधिक विद्यार्थियों का छात्र सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया इसमें नगर के सभी विद्यालयों ने सहभागिता रही! जिसमें मुख्य अतिथि अतुल बुधौलिया जी ने बताया की विद्यार्थी कल का नागरिक नहीं है अपितु विद्यार्थी आज का नागरिक है साथी विद्यार्थी परिषद के इतिहास का परिचय विद्यार्थियों से कराया विशेष अतिथि के रूप में शुभम जी जैन तहसीलदार कुंभराज ने बताया कि आज इस कार्यक्रम में मेरे को मेरे बचपन की क्लास याद आ जाती है जब मैं भी ऐसे ही अंक लाकर अच्छे-अच्छे पुरस्कार जीतने की ललक रखता था
एवं जगदीश जी शिवहरे युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ने बताया कि कुंभराज की पीढ़ी आने वाले भारत का भविष्य है इस कार्यक्रम के साथ ही एबीवीपी इकाई कुंभराज की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा जिसमें नगर अध्यक्ष मोनिका जटिया बनी एवं नगर मंत्री कुलदीप जी चंदेल बने निर्वाचन अधिकारिय के रूप मे प्रांत कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र मीणा द्वारा किया गया जिसमें अन्य कार्यकर्ताओं को भिन्न-भिन्न जिम्मेदारियां मिली एवं नगर मंत्री कुलदीप जी ने सबका आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में नगर के विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थी एवं संचालक सम्मिलित रहे साथी सभी नवीन कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं जिसमें उपाध्यक्ष संस्कार शर्मा, प्रदुमन मीना, लखन प्रजापति, राधिका राणा, सहमंत्री सचिन सेन, राहुल मीना, शिवनी मीना, ऋषिका जैन , महाविद्यालय प्रमुख विशाखा मीना, विधालय प्रमुख शिवनी लोधा, SFD सयोजक हेमंत बैरागी, सह संयोजक मिलन साहू, SFS संयोजक शिवम मीना, सह संयोजक अराधना नाथ, कलामंच प्रमुख मेघा माहेश्वरी, सह कालामंच प्रमुख अनुराधा मीना, सोशल मीडिया प्रमुख श्री मीना, छात्रावास प्रमुख प्रीति केवट, NSS प्रमुख रक्षा मीना, सदस्य रिंकू मीना जी निर्वाचित हुए