लूट के अपराध में 01 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को थाना डीपार पुलिस ने गिरफ्तार किया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन एवं अति.पुलिस अधि. श्री सुनील कुमार शिवहरे एवं एसडीओपी सेवड़ा श्री अखलेश पुरी गोस्वामी के निर्देशन में थाना प्रभारी डीपार उप निरीक्षक यतेन्द्र सिंह भदौरिया ने टीम गठित कर थाना डीपार जिला दतिया में दर्ज लूट के अपराध क्रमांक 38/18 धारा 392 भा. द.वि. 11/13 एमपीडीपीके एक्ट में फरार स्थाई वारंटी कुल्दीप बाल्मीकि पुत्र जनवेद बाल्मीकि उम्र 24 साल निवासी ग्राम चाँदपुर थाना दिमनी जिला मुरैना, हाल ग्राम कनेरा थाना अटेर जिला भिण्ड, को मुखबिर की सूचना पर से ग्राम पुराना कसेरूआ से दिनांक 15.07.24 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय दतिया में पेश किया।
उक्त कार्यवाही में – उपनिरीक्षक यतेंद्र सिंह भदौरिया थाना प्रभारी डीपार, उप निरीक्षक प्रेम सिंह इंदौरिया, आरक्षक जगेन्द्र सिंह चौहान, आरक्षक विकास सिंह तोमर, आरक्षक राहुल शर्मा, आरक्षक सीपेंद्र सिंह गुर्जर की सराहनीय भूमिका