सिउड़ी सदर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों का हंगामा पुलिस पहुंची
बीरभूम जिले के सिउड़ी सदर अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों द्वारा अस्पताल परिसर में रविवार देर रात जमकर हंगामा मचाया गया। चिकित्सकों और नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाया गया। इसके कारण अस्पताल परिसर में उत्तेजना और तनाव कायम हो गया। मृतक मरीज लालू शेख के परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि विषपान के बाद पेट में दर्द के कारण रविवार सुबह सिउड़ी सदर अस्पताल में थाना क्षेत्र के बासझोड़ ग्राम निवासी लालू शेख को भर्ती किया गया था, लेकिन ठीक तरीके से इलाज नही शुरू करने के कारण ही उसकी मौत हुई है। मृतक के परिजनों का आरोप है की भर्ती के बाद चिकित्सक और नर्स के भूल इलाज के कारण ही मामूली पेट दर्द के मरीज की मौत कैसे हो गई। घटना के बाद बढ़ी उत्तेजना और तनाव के बाद सिउड़ी सदर थाना पुलिस मौके वारदात पर पहुंच परिस्थिति को नियंत्रित किया।
प्रदीप शुक्ल