न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
गहरे कुएं में गिरे नंदी महाराज, गौसेवकों ने सुरक्षित निकाला बाहर
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
गुना जिले से आठ किलो मीटर दूर रात को दस बजे कैंट थाना प्रभारी दिलीप राजौरिया द्वारा सूचना मिली की झीर वेंहटा गांव में बने एक सौ फीट गहरे कुएं में बीस फीट पानी भरा हुआ था। अस्सी फीट खाली था। जिसमें एक नंदी महाराज गिर गये थे। जनसेवा में तत्पर टीम गुना के सभी गौ सेवक पहुंचे। एक घंटे कड़ी मेहनत करने के बाद इस नंदी महाराज को जिंदा एवं सुरक्षित बाहर निकाला। इस मौके पर गौ सेवा टीम के मीडिया प्रभारी अभिनय मोरे, गौ सेवक रामसिंह रजक, भरत रघुवंशी, मोनू ओझा, उमेश राठौर,रामलाल सहरिया, गोविंद भाई, बगगा भाई, सोनू जाट, एवं कैंट थाना के प्रधान आरक्षक रामसिंह, अनवर खान मौजूद रहे। न्यूज़ एवं विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72