न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
एक ही मोहल्ले के तीन घरों में चार सांप एक घर में निकला नाग नागिन का जोड़ा
पिपरई। जिला अशोकनगर
पिपरई में कानूनगो मोहल्ला में तीन घरों में निकले चार सांप उनमें एक जोड़ा नाग नागिन का भी निकला, पहले तो करीब तीन चार दिन से संजीव कुमार के घर सांप के बच्चे निकल रहे थे। तब घबरा कर संजीव कुमार ने सपेरों को बुलाया। तो तीन सपेरे आये जब उन्होंने ढूंढना शुरू किया। तो पहले संजीव कुमार के घर में नाग नागिन का जोड़ा निकला। फिर पड़ोस में कृष्ण प्रताप सिंह के घर बढ़ा काला नाग निकला। तो और भी पड़ोस में रहने वालों ने भी दिखवाये तो एक और घर में काला सांप निकला। ये सब देख और सुनकर सभी हैरान है। और मोहल्ले वाले दहशत में। न्यूज़ एवं विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72