न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
पुलिस सहायता केंद्र में लगा हुआ है ताला, असामाजिक तत्वों का बना हुआ है डर
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
गुना जिले में बजरंगगढ़ बायपास रोड पर आमजन की सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए पुलिस सहायता केंद्र बना हुआ है। जिसमें विगत कई दिनों से ताला लगा हुआ है। एवं पुलिस सहायता केंद्र बंद पड़ा हुआ है। जिसके कारण आम जनों को एवं वार्ड नंबर 20 साईं टाउनशिप कॉलोनी निवासियों को अधिकांश असामाजिक तत्वों का डर बना रहता है। और पुलिस सहायता केंद्र के पास पुलिया बनी हुई है जिस पर एवं आसपास शाम के समय से ही असामाजिक तत्व बैठे रहते हैं। जिनके द्वारा धूम्रपान, गुटखा-पाउच, एवं एवं और भी कई प्रकार के नशीले सेवन किए जाते हैं। जिला प्रशासन को इस बंद पड़े हुए पुलिस सहायता केंद्र को अपना ध्यान केंद्रित करते हुए इसको चालू करना चाहिए। जिससे कि असामाजिक तत्व फालतू ना बैठे। एवं कॉलोनी की सुरक्षा भी बनी रहे। एवं भविष्य में कई कोई घटना घटित ना हो। न्यूज़ एवं विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72