न्यूज चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर
श्रीडूंगरगढ़। मोहर्रम को लेकर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में आज मीटिंग का आयोजन किया गया कस्बे में बुधवार सुबह ताजिया जुलूस मुख्य मार्गों से मातमी माहौल में करबला में दफन किए जाएंगे। जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। सोमवार को थाने में उपखंड अधिकारी उमा मित्तल की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई है। मित्तल ने सद्भावपूर्ण माहौल में जुलूस निकालने की अपील की। थानाधिकारी इंद्रकुमार ने इस दौरान यातायात व्यवस्था व सुरक्षा जाप्ते के बारे में बताते हुए शांतिपूर्ण जुलूस संपन्न करने की जिम्मेदारी पर विचार व्यक्त किए। इस दौरान एहतिहात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भी बुलाया गया है। वहीं बुधवार को घुमचक्कर से यातायात को भी एकतरफा किया जाएगा। शांति समिति के अनेक सदस्यों ने बैठक में भाग लिया।