केक काटकर सिकंदरपुर तहसील इकाई ने मनाया भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 25 वां स्थापना दिवस
रिपोर्टर :-आलम खान
सिकन्दरपुर, बलिया। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 25वां स्थापना दिवस सिकंदरपुर तहसील में तहसील इकाई के संरक्षक अभिषेक तिवारी व तहसील अध्यक्ष आलम खान के नेतृत्व में केककाट कर धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान अध्यक्ष आलम खान ने आपसी एकता पर जोर देते हुए कहा कि निश्चित रूप से भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ देश का सबसे बड़ा पत्रकारों का संगठन है जो पत्रकार हित की लड़ाई निरंतर लड़ता आया है और लड़ता रहेगा। उन्होंने सिकंदरपुर तहसील के सभी साथियों से एकजुट रहकर पत्रकारों के हित में कार्य करने की अपील किया। इस दौरान महामंत्री गोपाल प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, मीडिया प्रभारी व कोषाध्यक्ष गौहर खान, रूद्रेश शर्मा मौजूद रहे।