शहडोल गोहपारू पुलिस द्वारा की गई पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही
लोकेशन शहडोल
शहडोल से ब्यूरो चीफ राजेश यादव की रिपोर्ट
शहडोल थाना गोहपारू क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 16 6.2024 को दौरान कस्बा भ्रमण के दौरान के द्वारा मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मवेशियों को क्रूरता पूर्वक ले जा रहे हैं सूचना पर गोहपारू पुलिस द्वारा ग्राम मुर्गा नदी के पास जंगल में सात नगमावेशियों को मारते पीटते ले जाते पाया गया उक्त व्यक्तियों को रोक कर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम महेश रैदास पिता श्यामलाल रैदास उम्र 33 साल एवं राजेश रैदास पिता कमलेश रैदास उम्र 19 वर्ष निवासी मौहर टोला भुरसी का होना बताया उक्त आरोपियों से मवेशियों से संबंधित दस्तावेज मांगने पर उन्होंने कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए जिस पर सभी चार नग भैंस एवं तीन नाग पाडा को जप्त कर दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना गोहपारू में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी गोहपारू नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक भागचंद प्रधान रक्षक नवी खान सतीश दिनेश एवं आरक्षक मोनू शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही