Advertisement

अघोषित विद्युत कटौती बंद नहीं हुई तो उपभोक्ता विद्युत उपकेंद्र का घेराव करेंगे

https://satyarath.com/

अघोषित विद्युत कटौती बंद नहीं हुई तो उपभोक्ता विद्युत उपकेंद्र का घेराव करेंगे

रिपोर्टर:-आलम खान

मनियर बलिया । नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित अनियमित बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या को लेकर सोमवार को नगरवासियों ने एसडीओ बांसडीह को सोमवार को ज्ञापन देकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से उपभोक्ताओं ने अवगत कराया कि नगर पंचायत के चांदूपाकड़, बहेरा पार, बड़ा पोखरा, नई बस्ती, बड़की बारी, भेखरिया तथा अन्य बस्तियों में अनवरत विद्युत बाधित रहती है तथा संविदा पर कार्यरत लाइनमैन द्वारा लाईन का फाल्ट बनाने के लिए काफी पैसे की मांग की जाती है ।कर्मचारी नियमित कहीं न कहीं फाल्ट कर आम गरीब लोगों से बिजली बनाने के नाम पर धन उगाही करने में लगे रहते हैं जो जनहित में नहीं है। यदि इन समस्याओं पर विभाग अमल नहीं करेगा तो बाध्य होकर उपभोक्ता विद्युत उपकेंद्र का घेराव करेंगे।
इस मौके पर वशिष्ठ राजभर, विनय कुमार सिंह, अशोक गुप्ता, बृजेश सिहं, रजनिश कुमार खरवार, विक्की कुमार ,मोहम्मद इसराइल सहित आदि लोग मौजूद रहे ।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!