न्यूज चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ के भामाशाहों ने समय-समय पर श्रीडूंगरगढ़ की सामाजिक संस्थाओं में अपने अर्थ का महानीय योगदान देकर उनके निरन्तर विकास में अहर्निश भूमिका निभाई है। इसी क्रम में ओसवाल पंचायत भवन कालुबास में राखेचा परिवार द्वारा 7 एसी भेंट किए गए है। इस पर पंचायत सदस्यों ने दानदाता परिवार का आभार जताया। श्री ओसवाल पंचायत के प्रथम उपाध्यक्ष नरेंद्र डागा ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार की दिवंगत पुखराज देवी व उनके पति भंवरलाल राखेचा की स्मृति में उनके पुत्र श्रीडूंगरगढ़ निवासी व बेंगलुरु प्रवासी राजेन्द्र प्रसाद, शांतिप्रसाद, पौत्र अरिहंत, श्रेयांश और
निवान ने ओसवाल पंचायत भवन कालूबास में 7 एसी भेंट दिए है। इससे भवन में ऊपर का हॉल व 2 कमरे व कार्यालय को वातानुकूलित किया गया है। श्री ओसवाल पंचायत संस्था के सभी पदाधिकारी और कार्यसमिति सदस्य एसी प्रदान करने वाले दानदाता राखेचा परिवार और इसके प्रेरक रहे श्रीमान राजकरण जी तातेड़ के प्रति हृदय से कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं। आप भविष्य में भी सामाजिक संस्थाओं के विकास और संचालन में अपने अर्थ के विसर्जन की प्रवृत्ति को अक्षुण्ण बनाए रखकर उदारमना भाव से सहयोग करते रहेंगे। ऐसी आशा करते हैं। दानदाता परिवार
के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उत्तरोत्तर समाज हित में अपने धन का सार्थक प्रयोग करने की मंगल कामनाएं की।