इटावा : पति ने पत्नी की हत्या के बाद किया सुसाइड
यूपी के इटावा में रविवार की रात एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। आत्महत्या से पहले शख्स ने एक वीडियो बनाकर अपने रिश्तेदारों को भेजा था, जिसमें अपने घरवालों और ससुराल पक्ष को निर्दोष बताते हुए पड़ोसी युवक के पत्नी से अवैध संबंध होने के चलते उसे जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
मामला सैफई क्षेत्र के ग्राम नगला चैनसुख का है। अवनीश उर्फ मनोज यादव ट्रक चालक था। उसकी 2015 में सोनम यादव के साथ शादी हुई थी, जिसके एक सात वर्ष का बेटा भी है। अवैध संबंध के शक में मनोज ने रविवार की रात पहले अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी, फिर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।
सुसाइड से पहले मनोज द्वारा बनाए गए वीडियो में पड़ोसी युवक जयवीर सिंह, जो पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है, उस पर पत्नी से अवैध संबंध होने की बात कही है और दोनों की मौत का जिम्मेदार भी अवनीश जयवीर को ही ठहरा रहा है।
प्रदीप शुक्ल