न्यूज रिपोर्टर रामकिशोर बटेसर सांडिला नागौर
ग्राम सांडिला में युवाओं ने पौधारोपण कर लिया सुरक्षा का संकल्प
ग्राम सांडिला में युवाओं द्वारा शमशान भूमि में पोधोरोपण कर सुरक्षा की जिम्मेदारी ली नर्सिंग ऑफिसर चंचल रोज ने बताया की पौधे लगाने से पर्यावरण स्वच्छ रहे और बीमारियों से बचाव हो सके पर्यावरण को प्रदूषण से रोकना है तो पेड़ पौधे लगाना अति आवश्यक है प्रकृति प्रेमी चंचल रोज ने पोधारापण व सामाजिक कार्य के लिए गांव में पचास हजार रुपए का सहयोग किया साथ ही गांव की सार्वजनिक भूमि पर पांच सौ पौधे लगाकर गांव को हरा भरा करने का जिमा लिया ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके उस दौरान नागौर जिला अध्यक्ष व ग्राम पंचायत सांडिला के युवा दियाराम बजरंग रोज,कुन्नाराम चोयल,अमृतलाल,हंसराज,विजय एवं अंकित रोज मौजूद रहे