सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
सोयतकला शासकीय अस्पताल मे डॉक्टर नहीं मिलने से युवकों ने किया हंगामा, देर रात्रि युवकों ने अस्पताल परिसर मे की तोड़फोड़
सुसनेर: सोयतकला शासकीय अस्पताल मे डॉक्टर नहीं मिलने से युवकों ने किया हंगामा, देर रात्रि युवकों ने अस्पताल परिसर मे की तोड़फोड़, बाईक से गिरने से युवक को अस्पताल लेकर पहुचे थे, हंगामे के बाद सोयत पुलिस युवक को उपचार के लिए सुसनेर लेकर पहुंची, सिविल अस्पताल मे युवक का किया उपचार, स्वास्थ्य विभाग ने युवकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने मे दिया शिकायती आवेदन, पुलिस मामले की जाँच मे जुटीl