सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
सुसनेर पुलिस की नई पहल आवारा गांव को रेडियम बेल्ट
गाय को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए गले में लगाए रेडियम के बेल्ट
सुसनेरनगर में इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पुलिस थाना पुलिस के ही द्वारा थाना परिसर ग्राउंड में पुलिस ने आवारा गायों को एकत्रित कर गायों को रेडियम बेल्ट लगाने से दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा यहां बेल्ट काफी दूर से ही लाइट के उजाले में चमकता हुआ दिखाई देगा इससे दुर्घटनाओं में काफी राहत रहेगीऔर पुलिस थाना ग्राउंड में पुलिस के द्वारा आवारा गायों को खाने-पीने के लिए खल, गुड, व, घास की व्यवस्था भी की जाती है और जो कोई गाय एवं गाय का बछड़ा भी बीमार हो उसके लिए इलाज की व्यवस्था के साथ-साथ देखरेख भी राखी जा रही है सुसनेर का थाना परिषद एक गोवंश के लिए बहुत ही सामान्य एवं गौरव का प्रतीक है गोवंश के लिए सुसनेर पुलिस थाना हमेशा ही सभी प्रकार से सेवा में तत्पर रहता है