• हरदोई में नए एस०पी० नीरज कुमार जादौन ने कार्यभार ग्रहण करके, आधी रात में ही की स्टाफ मीटिंग।
हरदोई नवागत पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने रविवार को रात में पुलिस अधीक्षक, जनपद हरदोई का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने चार्ज संभालते ही जिले के थाना प्रभारियों की मीटिंग की। थाना प्रभारियों व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को जिले की कानून व्यवस्था को चाक- चौबंद करने के लिए निर्देश दिए। कहा कि मोहर्रम के जुलूसों और कांवड़ यात्रा में शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने गुंडों, लफंगों और अराजक तत्वों के साथ सख्ती से पेश आने का निर्देश दिए तथा महिलाओं और वृद्ध जनों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।