भुरकुंडा ओपी में मोहर्रम को लेकर
हुई बैठक
रामगढ़ः मुहर्रम को लेकर भुरकुंडा ओपी में रविवार को ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें मुहर्रम समिति के सदस्य और गणमान्य लोग शामिल रहे। बैठक के दौरान ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने मुहर्रम के जुलूस मार्ग के संबंध में जानकारी ली। ओपी प्रभारी ने पूर्व के निर्धारित मार्ग पर ही जुलूस निकालने और सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने की अपील की।उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को तत्काल दें और सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के विवादित पोस्ट न डालें। साथ ही जिन अखाड़ों का लाइसेंस नहीं है वे जूलूस निकालने से पहले ओपी में आवेदन देकर जुलूस निकालने की स्वीकृति जरूर लें। कहा कि शांति व्यवस्था भंग करनेवाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर चमन लाल, मुकेश राउत, जगतार सिंह, प्रेम विश्वकर्मा, चुन्नू अली, लखी राणा, बारीक अंसारी, शिव नारायण पासवान, आज़ाद भुइंया, डब्लू सिंह, दशरथ सिंह सुभाष दास, इम्तियाज अंसारी, एम डी मुस्तकिम अंसारी, मुस्लिम अंसारी, डब्लू पांडे साहित कई लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट-ओमप्रकाश गुप्ता
रामगढ़