जलवायु परिवर्तन एवं किशोरी स्वस्थ क्लेप कार्यक्रम पर आयोजित हुई कार्यशाला
चित्रकला, प्रश्नोत्तरी नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता हुई आयोजित।
गुना।
भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में राज्य मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर जिला कलेक्टर डॉ सत्येन्द्र सिंह पदेन अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड मध्य प्रदेश गुना के नेतृत्व एवं जिला आयुक्तआलोक जैन एवं जिला कमीशनर जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर सिसोदिया के मार्गदर्शन में जलवायु परिवर्तन एवं किशोरी स्वस्थ क्लेप कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंचासीन अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर सिसोदिया, सहायक संचालक शिक्षा विभाग प्रेरणा गुप्ता,जिला चिकित्सालय सलाहकार राष्ट्रीय बाल स्वस्थ कार्यक्रम प्रभारी डॉ सत्येन्द्र शर्मा जिला गाइड कमीशनर श्रीमती मृदुला सक्सेना, प्राचार्य माॅर्डन चिल्ड्रन हायर सेकंडरी स्कूल डॉ श्वेता अरोरा द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समझ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।जिला क्लेप प्रभारी प्रताप नारायण मिश्रा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत मध्यप्रदेश के 13 जिलों का चयन किया गया है। जिसमे गुना जिले के 20 चयनित शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय जहां के यूनिट लीडर एवं स्काउट गाइड रोवर रेंजर की कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षित कर विद्यालय एवं आसपास के लोगो को जागरूक करना है।इस कार्यक्रम के अन्तर्गत हम विकास खण्ड गुना एवं चार अन्य विकास खंड के चार चार विद्यालयों का चयन किया है। जहा इस तरह की कार्यशाला होनी है।जिसमें स्वस्थ विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग से रचना शर्मा द्धारा एनीमिया के बचाव एवं शासन द्धारा एनीमिया उन्मूलन अभियान के बारे में जानकारी दी एवं स्वस्थ विभाग की ओर से डाॅ गौरव शर्मा एनिमिया विषय पर विस्तार से चर्चा की।डां अरूणा रघुवंशी, ओ आर एस घोल को घर पर कैसे तैयार करे के बारे बतायाए एन एम अनिता भिलाला द्वारा 141 बच्चों की हिमोग्लोबिन का परीक्षण किया और दवा दी। डा श्वेता अरोरा द्धारा स्वस्थ की परिभाषा बताते हुए शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रहने एवं बालिकाओं को व्यक्तिगत स्वछता के बारे में जानकारी दी गई lक्लेप कोर्डिनेटर रामेश्वर दयाल सेन राज्य मुख्यालय भोपाल ने जलवायु परिवर्तन एवं नेशनल ट्रेनर भेरूलाल ओसारा ने सुमन के पर विस्तार से बताया एवं हाथ धोने के पाच स्तर के बारे में जानकारी एवं प्रदर्शन किया। जिला की और से जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट डी ओ सी स्काउट, श्रीमती राखी नामदेव गाइड डी ओ सी एवं स्काउटर सुरेश सेन द्वारा इन विषयों पर चित्रकला, प्रश्नोत्तरी एवं नुक्कड़ नाटक की गतिविधियां कराई गई।यूनिसेफ भोपाल की मोनिका मौर्य द्वारा बच्चों से ओनलाइन के माध्यम से जुड़कर अपना सन्देश दिया।कार्यक्रम के अंत में बच्चो के साथ संस्था में एक पेड़ मां के नाम अभियान में पौधा रोपण करा। पौधे के संरक्षण की शपथ और जीवन में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने या कम से कम करने की शपथ दिलाई।विद्यालय के यूनिट लीडर दीपाली सेन, मनमोहन लोधा,दीपक गुप्ता, ब्रजेश जी एवं रोवर रेंजर उपस्थित रहे। न्यूज़ एवं विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 944072