न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
शिक्षण संस्थानों में स्वच्छता अभियान, पौधारोपण कार्यक्रम हुआ संपन्न
अशोकनगर। मध्य प्रदेश से
संचालक महोदय कौशल विकास संचालनालय के निर्देशानुसार शिक्षण संस्थानों में स्वच्छता अभियान, पौधा रोपण इत्यादि के आयोजन के परिपालन में तथा जल संरक्षण एवं नमामि गंगे सदानीरा अभियान के तहत शासकीय आईटीआई अशोकनगर में वृहद रूप से वृक्षारोपण अभियान के तहत संस्था के प्राचार्य श्री अनिल सैनी ने अपने समस्त स्टाफ के साथ एवम प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया ।जिसमे सुनील सेन, सिद्धार्थ अहिरवार, सौरभ बाल्मीकि, संजीव पंथी, एवम् समस्त विद्यार्थियों द्वारा बरगत नीम पीपल अशोक शीशम आमला गुलमोहर बेलपत्र सेहजन जामुन के पोधे रोपित किए गए । साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत संस्था के समस्त स्टाफ एवम प्रशिक्षणार्थियों द्वारा संस्था में श्रमदान कर परिसर एवम संस्था को स्वच्छ किया गया । जिसमे संस्था के श्री आकाश कश्यप , देवेंद्र माहौर,दानिश दुर्रानी ,नीरज घनघोरिया ,मनमोहन ओझा , मधु द्विवेदी , रेखा सहरिया, जितेंद्र शर्मा, अमित ऊईके,दिव्या लोधी,शिवानी नागले, अभिषेक शुक्ला , भास्कर रघुवंशी , दिनेश, जयपाल ,सुरेश ने विशेष सहयोग दिया । न्यूज़ एवं विज्ञापन के लिए शाक भाई से संपर्क करें 8358 9440 72