न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री सदस्य ने रेलवे अंडर पास की समस्याओं को लेकर रेलवे अधिकारियों को समस्याओं से कराया अवगत
। गुना जिला मध्य प्रदेश में
वर्षा प्रारंभ हो चुकी है, और रेलवे के अंडरपासो की शिकायते आना प्रारंभ। इसी को लेकर रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री सदस्य सुनील आचार्य ने गुना स्टेशन के श्रीराम कालोनी के आने जाने बाले अंडरपास [वाटरवे] को देखा। जहां वह मार्ग इतना जजर्र हो रहा है, कि हर राहगीर भगवान भरोसे उस मार्ग पर अपनी गाडी वाहन ले जाकर इधर से उधर आ रहा है। सडक पर इतने लंबे चोडे गहरे गड्डे हो रहे कि गाडी अपने आप सावन के झूलो की तरह हिचकोले ले रही है। आचार्य ने बताया कि उक्त मार्ग को लेकर पूर्व मे भी ईएन महोदय को निवेदन कर चुका हू, कि राहगीरो की बार बार शिकायत आ रही है। अंडर पास की रोड को दुरस्त किया जाये। अंडरपास की छत के सरिये जगह जगह से निकल रहे है। रोड पूरा खुदा पडा है। जबकि श्रीराम कालोनी और उससे लगी दर्जनो कालोनी है। जिस कालोनी से प्रत्येक दिन सैकडो बच्चो का गुना शहर के स्कूलो में आना जाना होता है। कभी भी कभी भी किसी छात्र या राहगीरो के साथ बहुत बडी घटना हो सकती है। लेकिन जब भी शिकायत करो, तो डस्ट डाल कर गड्डे भर दिये जाते। और एकाद सप्ताह बाद जस की तस परेशानी बनी रहती है। जबकि उक्त मार्ग ईएन कार्यालय से 200 मीटर की दूरी पर यह अंडरपास है। दर्जनो रेल कर्मचारियो का भी उसी मार्ग से आना जाना होता। परंतु संबंधित अधिकारी इस पर क्यो ध्यान नही दे रहे, समझ नही आ रहा है। आचार्य ने कहां कि अगर एक सप्ताह के अंदर उक्त अंडरपास को दुरस्त नही किया गया, तो रेल महाप्रबंधक जबलपुर और रेल प्रबंधक भोपाल को पत्र लिख मैल करुंगा उक्त परेशानी को लेकर, वही आचार्य ने पंचमुखी बाली के पास अंडरपास को भी देखा। रोड पूर्ण तरह से जजर्र हो रहा है। जिसको लेकर आचार्य ने संबंधित अधिकारी को फोन लगाकर जानकारी दी। अधिकारी महोदय ने कहां कि अगर 8,10 दिन के लिए रोड पूर्ण तरह से बंद हो जाये। तो पूर्ण अंडरपास की रोड को दुरस्त कर दी जायेगी। क्यो कि उक्त रोड अशोकनगर का मेन मार्ग है। जहां 24 घंटे वाहनो का आना जाना लगा रहता है। जिससे कंक्रीट जम नही पाती। अगर कुछ समय के लिए वाहनो को रुट परिवर्तन कर दिया जाये तो कार्य जल्द हो जायेगा। फिर भी संबंधित अधिकारी ने यात्रियो की परेशानियो को दूर करने के लिए कुछ प्लान करने की बात कही कि जल्द से जल्द प्लान करके रोड को सही करवा दिया जायेगा। इसी तरह पगारा लाइन के अंडरपास की जजर्र स्थिति हो रही है। गहरे गड्डे हो रहे बाहन बडी मुश्किल से पास हो रहे है। पानी भरने से ओर मुश्किल और दुर्घटनाए होने की संभावना है। इस लिए आचार्य ने संबंधित अधिकारियो को उक्त परेशानियो से निजात पाने के लिए जल्द से जल्द दुरस्त करने का निवेदन किया है। न्यूज़ एवं विज्ञापन के लिए शाका भाई संपर्क करें 8358 9440 72