न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
जिला अशोकनगर की तहसील जतौली में दिव्य दरबार का आयोजन
अशोकनगर। खबर मध्य प्रदेश से
जिला अशोक नगर की तहसील मुँगावली के अन्तर्गत आने वाले ग्राम जतौली में भी प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को प्रसिद्ध श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पर काफी दिनों और माहों से दिव्य दरबार का लगातार आयोजन किया जा रहा है। जिसमें श्रीमद्भागवत कथा-वाचक पंडित दीपक कृष्ण शास्त्री महाराज द्वारा दिव्य दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। बहुत लोगों का आना-जाना लगा रहता है। हम बता दें, कि यहाँ पर अपनी समस्याओं के समाधान हेतु सिर्फ क्षेत्रीय या नजदीकी स्थानों और दूर-दराज के लोग भी आ रहे हैं। पंडित दीपक कृष्ण शास्त्री ने बताया कि संकट-मोचन श्री हनुमान जी की विशेष कृपा-दृष्टी से लगाये जा रहे इस दिव्य दरबार में श्रध्दालुओं की प्रत्येक समास्या का हल होता है, बात यहाँ तक है कि विशेष स्थिति में कभी-कभी समस्या-युक्त व्यक्ति की अनुपस्थिति में उसका समाधान फोन पर भी कर दिया जाता है। यह वह स्थान है, जहाँ हर प्रकार की बाधाओं से मुक्ति मिलती है। लोगों का कल्याण होता है और समस्याओं का हल होता है। दिनांक 13 जुलाई 2024, शनिवार को ग्राम- जतौली के दिव्य दरबार में जिला गुना-बजरंग गढ़ बी टीआई के रिटायर्ड अधिकारी शंकर राव मोरे द्वारा इन्दौर से मुंगावली पहुँच कर, जतौली दिव्य दरबार में पुष्प-माला, श्रीफल, भगवाँ रंग का दुशाला और स्वयम-लिखित पुस्तक गीता बैभवम, जो-कि श्रीमद्भागवत गीता की सरल एवं हिन्दी अनुवादित पुस्तक है, को भेंट करते हुए पंडित दीपक कृष्ण शास्त्री सहित, शास्त्री जी के पिता श्री अरविन्द महाराज दुबे जी का भी सम्मान किया गया। वहीं पंडित दीपक कृष्ण शास्त्री द्वारा अपने सम्मान के पश्चात शंकर राव मोरे के लिए तिलक लगाकर, मंत्रोच्चारण करते हुए सफलता प्राप्ति हेतु शुभकामना माला पहनाई गयी। न्यूज़ एवं विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72