पूर्व विधायक श्रीमती पटेल ने किया पानी टैंकरो का वितरण
गाडरवारा। विगत दिवस स्थानीय पूर्व विधायक श्रीमती सुनीता पटेल ने चुनाव हारने के बाद भी सक्रिय नजर आ रही है। पिछले दिनों उन्होंने अपने निवास स्थान से आठ ग्रामों के सरपंचों ब जनप्रतिनिधियों को पानी टैंकरों का वितरण किया।
जिन ग्रामों के नागरिकों को टैंकर वितरण किया है उनमें मारेगांव, कन्हारगांव, महगवा, बेरागढ़, खेरी (बरेली), भूतखेड़ा (बरेली) के ग्राम वासियों जनप्रतिनिधियों को पानी टैंकर समर्पित किए गए। इसके पूर्व नांदनेर, भूतखेडा, बसुरिया आदि ग्रामों के सरपंचों को भी पानी टैंकर समर्पित किए जा चुके है।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ट नेता बसंत डागा, अशोक काबरा, बसंत तपा, जिनेश जैन, मुकेश गुप्ता, प्रभात कुशवाहा, महेंद्र पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप पटेल, संगीता जायसवाल, सुरेंद्र पटेल, सुरेंद्र राव, हरिसिह अहिरवार, जितेंद्र पटेल, लखन पटेल, चेतन पटेल, महेंद्र पटेल, यासीन भाईजान गिरजा शंकर पगुवा सहित अनेक कांग्रेसी नेता कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।