सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र सुसनेर के द्वारा शमशान में किया पौधारोपण
श्रमदान के साथ पौधारोपण और मानव सेवा के बारे में बताया
सुसनेर नगर में खेड़ापति मठ मंदिर रोड पर स्थित श्मशान घाट पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र सुसनेर के द्वारा पौधारोपण का कार्य के साथ श्रमदान भी किया गया और दीदी के द्वारा बताया गया कि मानव सेवा की सबसे बड़ी सेवा के साथ वृक्ष है तो हम हैं वृक्ष है तो योग है वृक्ष है तो संसार है दीदी ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय प्रजापिता के द्वारा संसार में सब कुछ अपने आत्मनिर्भर पर निर्भर करता है और जीवन में वृक्ष लगाना सबसे बड़ा धर्म है
प्रजापिता ब्राह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र सुसनेर
द्वारा सेवा केंद्र संचालिका आदरणीय मला दीदी की प्रेरणा से बालाजी मठ के पीछे स्थित शमशान मे वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर कपिल लड्डा ,सुरेश टेलर मंत्रिजी ,प्रभुलालजीटेलर ,प्रेमजीटेलर ,संतोष जी पुष्पद, संजय सोलंकी चाणक्य, ने श्रम दान किया