एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया
गाडरवारा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् एवं प्रशासन द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण को लेकर जगह-जगह वृक्षारोपण किया जा रहे हैं इसी क्रम में म.प्र. जन अभियान परिषद जिला समन्वयक जयनारायण शर्मा जी एवं सुश्री स्मिता दांड़े जी के मार्गदर्शन में चीचली की नवांकुर संस्थाओं के द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है तेंदूखेड़ा मे जन शक्ति सेवा समीति एवं बसुरिया सेक्टर मे हरदौल जन सेवा समिति के तत्वाधान में रेशम केंद्र के पास वृहद रूप से वृक्षारोपण किया गया जिसमे नीम आम बादाम शीशम बीही के पौधों का रोपण किया गया एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर शपथ दिलाई गई इस कार्यक्रममें N C । स्कूल संचालक राजेंद्र परिहार , लीलाधर वर्मा , नवांकुर संस्था जन शक्ति सेवा समीति से रामकृष्ण राजपूत हरदौल संस्था रामेश्वर वर्मा , आर.डी. वर्मा , ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति लवासर कमलेश मेहरा , विवेकानन्द वार्ड अध्यक्ष पुखराज राजपूत , रीतेश मेहरा , गुलाब पटेल , राहुल नगपुरिया , खुमान पटेल , भोजराज वर्मा , आकाश राजपूतआदि उपस्थित रहे