राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
चार वर्षो से अलग रह रहे पति-पत्नी का करवाया राजीनामा
कुल 1138 मामलों का हुआ निस्तारण
05 करोड़ 07 लाख 96 हजार 700 रूपयों की राशि के अवॉर्ड पारित
कोटपूतली, 13 जुलाई 2024आशीष मित्तल
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में स्थानीय न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों का आपसी राजीनामे व समझाईश से निस्तारण करवाये जाने को लेकर शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन क्रमश: एडीजे क्रम सं. 01 सुमरथ लाल मीणा की अध्यक्षता में सदस्य राजकुमार बसीठा व द्वितीय बैच एसीजेएम सरिता यादव की अध्यक्षता में सदस्य रणजीत कुमार मीणा की सदस्यता में गठित की गई दोनों बैचों में अधिवक्तागणों ने पक्षकारों से समझाईश करते हुये चिन्हित 2294 में से 1138 मामलों का निस्तारण किया। अभिभाषक संघ अध्यक्ष एड. दयाराम गुर्जर समेत अधिवक्तागणों ने विभिन्न प्रकरणों में राजीनामे का प्रयास किया। मोटर दुर्घटना वादों के कुल 05 करोड़ 07 लाख 96 हजार 700 रूपयों की राशि के अवॉर्ड पारित किये गये। साथ ही प्री लिटिगेशन के 2500 मामलों में जेवीवीएनएल व बैंकों के राजीनामे करवाते हुये 169 मामले निपटाये गये। साथ ही पक्षकारों द्वारा राशि भी मौके पर जमा करवाई गई। जेवीवीएनएल ने विधुत कनेक्शन विच्छेद के 41 उपभोक्ता विवादों का निपटारा कर 19.06 लाख रूपयों की राशि जमा की। साथ ही दो प्रकरणों का भी राजीनामे से निस्तारण किया गया। इस दौरान एईएन दीपक मिश्रा, जेईएन सिटी सचिन भाटी, राजस्व अधिकारी कल्याण सहाय व सुशील जांगिड़, विवेक सैनी समेत अन्य मौजूद रहे।
चार वर्षो से अलग रह रहे पति-पत्नी का करवाया राजीनामा :- इस दौरान मार्च 2020 से अलग रह रहे पति-पत्नी ललित सिंह व बीना कंवर का समझाईश से राजीनामा करवाया गया। भैंसलाना निवासी बीना की शादी गुडग़ांवा निवासी ललित सिंह के साथ हुई थी। जिनका विगत चार वर्षो से विवाद चल रहा था। इस दौरान बच्चों की संरक्षता के अन्य प्रकरण का भी निस्तारण करवाया गया।