सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
सुसनेर नगर में कुत्तों का आतंक से अब मिलेगी राहत
सत्यार्थ न्यूज़ की खबर का असर
*पागल कुत्ते ने तीन आदमी को किया घायल कर दिया गया था जिसके बाद प्रशासन ने कुत्तों को पकड़ना शुरू कर दिया गया है और पड़कर कहीं दूर जंगल में छोड़ आए जिससे नगर वासियों को अब कुत्तों के आतंक में रहता की सांस मिली
सुसनेर नगर में कुत्तों का आतंक आए दिन देखने को मिल रहा था परंतु अब राहत देखने को मिलेगी पहले तो वह कुत्ते गायों के बछड़े का शिकार करते थे परंतु अब तो इंसानों पर भी हमला करने लगे थे तो तो प्रशासन को अवगत कराया गया था देखने को मिला जो एक पागल कुत्ता शुक्रवार की सुबह तीन इंसानों को अपना घायल किया गया था जिनका उपचार पुराना बस स्टैंड स्थित शासकीय सिविल अस्पताल में किया गया था और नगर परिषद को सूचना के बाद कुत्ते को ढूंढने में नगर परिषद कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई थी यह पहला मामला नहीं था कि कुत्तों के द्वारा हाल ही में पुलिस थाना परिसर में एक गाय के बछड़े को शिकार बनाया था परंतु जैसे तैसे पुलिस अफसर के द्वारा गाय के बछड़े को बचा लिया गया परंतु उसका पेट में कुत्तों के द्वारा फाड़ दिया गया और ऐसा ही मामला एक जमुनिया रोड पर देखने को मिला था जो कुत्तों के द्वारा गाय के बछड़े को जिंदा ही खा लिया गया था कई बार तो कुत्ते के शिकार बछड़ों का इलाज करते समय ही दम तोड़ दिया गया ऐसा नहीं है कि इस मामले से नगर परिषद अधिकारी को अवगत नहीं कराया गया था जानकारी लगी की एक कुत्ता पागल हो गया तो नगर परिषद अधिकारी सी,मो, ओ पी नागर के द्वारा कुत्ते को पकड़ने के लिए अलग-अलग वार्ड में अलग-अलग जगह पर नगर परिषद के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई और उसे पागल कुत्ते को ढूंढा जा रहा हैऔर साथ ही नगर में आवारा कुत्तों को पकड़ कर कहीं दूर धाराज जगल मैं छोड़कर आ गए जिससे नगर वासियों को अब कुत्तों से राहत की सांस मिली ताकि कोई भी गाय का बछड़ा हो या इंसान पर हमला न होते इसके लिए नगर वासियों ने नगर परिषद अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।