सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
अच्छी बारिश व इंद्र को मनाने के लिए बाल गोपाल व महिलाओं ने जंगल में जाकर भोजन बनाकर लगाया भगवान को भोग
सुसनेर नगरमें बारिश नहीं होने से इंद्रदेव रुठे रुठे नजर आ रहे हैं तो नगर वासी एवं बाल गोपाल महिलाओं ने अपने-अपने प्रतिष्ठान दुकान बंद रखकर भगवान इंद्र देव को मनाने के लिए अपने घर को छोड़कर कहीं दूर जंगल में जाकर भोजन बनाकर इंद्रदेव को हुआ अपने पूर्वज देवताओं को भोग लगाकर अच्छी बारिश की कामना की और साथ ही भगवान से इंद्रदेव आप रूटोगे तो हम कैसे जीवन व्यापन करेंगे इसलिए आप हम लोगों से जो कुछ गलती हो उनको क्षमा कर आप सिर्फ बारिश कर दीजिए। ऐसे ही कई तूने टोटके देखने को मिल रहे हैं कहीं पर शमशान में जाकर झोपड़पट्टी बनाई जा रही है तो कहीं पर मेंढक की शादी कराई जा रही है कहीं पर गांव का पटेल को नगर के देवी देवताओं को पूजा जा रहा है परंतु इंद्रदेव प्रसन्न नहीं हो रहे हैं ऐसे में करें तो क्या करें किसानों को राहत नहीं मिल रही है अब तो सिर्फ एक ही आसरा है कि जैसे तैसे इंद्रदेव खुश होकर बारिश कर दें